The festival of colors The holy festival of Holi is celebrated on the Pratipada date of Krishna Paksha of Falgun month. In which Holi of Rang-Abir is played. This time due to Bhadrakal people are skeptical about the auspicious time of Holika Dahan, while they are also confused about the date of Holi regarding Pratipada date. If you are also in the same confusion, then know when Holi will be celebrated and what is the time.
रंगों का त्योहार होली का पावन पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है। जिसमें रंग-अबीर की होली खेली जाती है. इस बार भद्राकाल के कारण होलिका दहन के शुभ समय को लेकर लोग संशय में हैं वहीं प्रतिपदा तिथि को लेकर होली की डेट में भी उलझन में हैं. आप भी इसी उलझन में हैं तो जान लें कि कब मनाई जाएगी होली और क्या है समय.
#Holi2022 #HoliShubhMuhurat